Public Grievance Redressal Program in Adityapur Police Ensures Quick Resolution and Community Engagement जन शिकायत समाधान कार्यक्रम से शिकायतों का होगा त्वरित निष्पादन : एसपी, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsPublic Grievance Redressal Program in Adityapur Police Ensures Quick Resolution and Community Engagement

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम से शिकायतों का होगा त्वरित निष्पादन : एसपी

आदित्यपुर में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने कहा कि यह कार्यक्रम शिकायतों के त्वरित निपटारे में मदद करेगा। एसपी ने पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़ाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 16 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम से शिकायतों का होगा त्वरित निष्पादन : एसपी

आदित्यपुर। आदित्यपुर के एसिया भवन सभागार में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम से शिकायतों का त्वरित निपटारा होगा। एसपी ने कहा कि इस कार्यक्रम में जनता की भागीदारी संतोषजनक रही, इसे और प्रभावी बनाने अनुमंडल और अंचल स्तर पर आयोजित किया गया है। जो आगे जारी रहेगा। एसपी ने कहा कि मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संवाद को बढ़ाना और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना हैं, ताकि ग्रामीण इलाकों के लोग अपनी समस्याएं सीधे पुलिस तक पहुंचा सकें। बता दें कि राज्य स्तरीय तीसरी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। जिसमें आदित्यपुर के एशिया भवन में आदित्यपुर, आरआईटी, गम्हरिया, कांड्रा और राजनगर के थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी मौजूद भी उपस्थित हुए। वहीं खरसावां थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में खरसावां थाना, कुचाई, सरायकेला, दलभंगा एवं सीनी ओपी के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जबकि चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नीमड़ीह, कपाली एवं चांडिल थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। वही चौक थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में तिरुलडीह ईचागढ़ एवं चौका के थाना प्रभारी एवं पदाधिकारी लोगों की शिकायत सुनने मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोग शामिल हुए और उन्होंने अपनी समस्याएं पुलिस के समक्ष रखीं। इस पहल को जनता ने सराहा और उम्मीद जताई कि इससे पुलिस और जनता के बीच दूरी कम होगी। इस मौके पर लंबित कांड, जमीन विवाद, पेयजल आदि से जुड़े समस्या भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आए। कार्यक्रम में एसडीपीओ समीर सेवइयां, एसडीओ निवेदिता नियति, गम्हरिया अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया समेत संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।