Governor Gurmeet Singh Launches 10th Uttarakhand Sujok Festival Promoting Alternative Healing सुजोक पद्धित कम लागत में प्रभावी उपचार कराती है उपलब्ध :गुरमीत, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGovernor Gurmeet Singh Launches 10th Uttarakhand Sujok Festival Promoting Alternative Healing

सुजोक पद्धित कम लागत में प्रभावी उपचार कराती है उपलब्ध :गुरमीत

फोटो- राजभवन में 10 वां उत्तराखंड सुजोक महोत्वसव आयोजित किया गया देहरादून, विशेष संवाददाता। राज्यपाल

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 16 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
सुजोक पद्धित कम लागत में प्रभावी उपचार कराती है उपलब्ध :गुरमीत

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने बुधवार को राजभवन में स्माइल सुजोक फाउंडेशन की तरफ से आयोजित10वां उत्तराखंड सुजोक महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सुजोक पद्धति लोगों को कम लागत में प्रभावी उपचार उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति ‘सुजोक के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार की दिशा में सार्थक प्रयास है। स्वास्थ्य केवल रोग मुक्ति नहीं, बल्कि शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक समृद्धि की अवस्था है, सुजोक थेरेपी इसी समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करती है।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा की समृद्ध भूमि रहा है। देश और राज्य को स्वास्थ्य की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें ऐसी वैकल्पिक चिकित्सा प्रणालियों को प्रोत्साहित करना होगा, जो कम लागत, कम संसाधनों में सुलभ, प्रभावी और वैज्ञानिक हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में, जब हमारे खान-पान और जीवनशैली में तेजी से परिवर्तन हो रहे हैं, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का स्वस्थ रहना न केवल उसकी स्वयं की भलाई के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने फाउंडेशन की ओर से सुजोक के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे डॉक्टरों को सम्मानित किया। इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चौधरी ने कहा कि यह संस्था समर्पण भाव से जनसेवा में लगी है। कार्यक्रम में प्रथम महिला गुरमीत कौर, विधायक सविता कपूर, सचिव दीपक कुमार, एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट अशोक कुमार कोठारी के साथ ही डॉ. पावन वाधवन, गुरमीत चौधरी आदि मौजूद रहे।

----------

बिंद्रा ने मुलाकात की

हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को 22 मई को ऋषिकेश से पंच प्यारों की अगुवाई में किए जाने वाले प्रथम जत्थे की रवानगी के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों तथा यात्रा मार्गों में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।