Uttarakhand Medical Colleges Appoint 54 New Professors and Associate Professors for Improved Healthcare मेडिकल कॉलेजों को मिली स्थाई फैकल्टी, तैनाती जल्द : धन सिंह, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Medical Colleges Appoint 54 New Professors and Associate Professors for Improved Healthcare

मेडिकल कॉलेजों को मिली स्थाई फैकल्टी, तैनाती जल्द : धन सिंह

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सभी मेडिकल कॉलेजों में जल्द दूर होगी फैकल्टी की कमी,

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 16 April 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेजों को मिली स्थाई फैकल्टी, तैनाती जल्द : धन सिंह

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों को 54 नियमित प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे मेडिकल कॉलेजों की पढ़ाई में सुधार आने के साथ ही मरीजों को भी राहत मिलेगी। डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार को मीडिया को जारी बयान में कहा कि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसरों के 54 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही चयनित फैकल्टी को कॉलेजों में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थाई फैकल्टी मिलने से मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यों में गुणात्मक सुधार होगा साथ ही शोधात्मक कार्यों में भी तेजी आएगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों में भी मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मेडिकल फैकल्टी की कमी को दूर करने पर फोकस कर रही है और इसके लिए लगातार साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 54 चयनित फैकल्टी में से 18 प्रोफेसर तथा 36 एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं।

इन विभागों में होगी तैनाती

निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि अब जल्द ही मेडिकल कॉलेजों के एनॉटमी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, बायोकैमेस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, फॉरेन्सिक मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपीडिक्स, फिजियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, माइक्रोबायोलॉजी, एनेस्थीसिया आदि शामिल हैँ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।