Demand for Urgent Repair of Dilapidated Roads in Musabani Leads to Meeting with Local Authorities लटिया डूंगरीडीह से बागजाता माइंस गेट तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे ग्राम प्रधान, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsDemand for Urgent Repair of Dilapidated Roads in Musabani Leads to Meeting with Local Authorities

लटिया डूंगरीडीह से बागजाता माइंस गेट तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे ग्राम प्रधान

मुसाबनी के लटिया डूंगरीडीह गांव के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर अंचल अधिकारी से मुलाकात की। पूर्व में धरना प्रदर्शन के बाद भी सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ। अंचल अधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 16 April 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
लटिया डूंगरीडीह से बागजाता माइंस गेट तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे ग्राम प्रधान

मुसाबनी। प्रखंड क्षेत्र के लटिया डूंगरीडीह गांव से लेकर यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की बागजाता माइंस गेट तक जर्जर सड़क निर्माण एवं मरम्मत की मांग को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरि पदो भकत के नेतृत्व में कई गांव के ग्राम प्रधान व ग्रामीण बुधवार को अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी से उनके कार्यालय में मुलाकात किया। इस अवसर पर इनके द्वारा अंचल अधिकारी से पूछा गया कि पूर्व में 24 फरवरी को सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण व मरम्मत की मांग को लेकर गांव से प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला गया था एवं कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र द्वारा प्रबंधन से वार्ता कराई गई थी, जिसमें यह तय हुआ था कि जल्द से जल्द बारिश से पूर्व कम से कम जर्जर सड़क जो मुख्य रूप से मदन टोला एवं बकड़ा गांव के पास जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा, वह अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है। इस पर अंचल अधिकारी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र द्वारा टाटा स्टील प्रबंधन को चिट्ठी लिखकर सड़क मरम्मत के लिए 50 ट्रिप आयरन स्लैग की मांग की गई है, इसकी प्रक्रिया जल्दी पूरी कर स्लैग उपलब्ध हो जाएगा, इसके बाद सड़क मरम्मत का कार्य किया जाएगा। वहीं ग्राम प्रधानों द्वारा पूछा गया कि सड़क मरम्मत के साथ ही पूरी सड़क निर्माण का कार्य का भी आश्वासन दिया गया था परंतु अब तक वह भी चालू नहीं हुआ है, इस पर अंचल अधिकारी ने कहा कि इसको लेकर जल्द ही यूसीआईएल प्रबंधन द्वारा टेंडर प्रक्रिया किया जाएगा इसके लिए जल्द ही जिला में बैठक भी होगी। ग्रामीणों का कहना था कि बरसात से पूर्व सड़क के निर्माण का कार्य कर लिया जाए क्योंकि बारिश के महीने में इस सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे में पानी और कीचड़ जमा हो जाता है, जिसके कारण इस सड़क पर चलना आम ग्रामीणों के लिए काफी मुश्किल होता है। अंचल अधिकारी से मिलने वालों में मुख्य रूप से बाग लजाता गांव के ग्राम प्रधान सोनाराम सोरेन, भादुवा ग्राम प्रधान शोले हसदा, फुलझड़ी गांव के ग्राम प्रधान श्री राम मुर्मू, ग्रामीण छोटा राय सोरेन, कानू मार्डी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।