जंगली हाथियों ने चाहरदीवारी को तोड़ा, पशु को किया घायल
वन क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोइया पंचायत के जिलगां गांव में मंगलवार की देर रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने पशुपालक का दो पालतू पशु एवं चाहरदीवारी को नुकसा

बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ के मारंगलोइया पंचायत के जिलगां गांव में मंगलवार की देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने कई चहारदीवार को ध्वस्त कर दिया वहीं दो पशुओं को घायल कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड पहुंचकर ग्रामीण सुखदेव पासवान, निरंजन साव, मेराजुल मियां, खुर्शीद मियां की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। वहीं पशुपालक जागेश्वर राम के दो पशुओं को घायल कर दिया। इसके बाद ग्रामीणो ने जंगली हाथियों के झुंड को गांव से दूर भगा दिया। उधर जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर बंसत कुशवाहा, दिलीप उरांव, मनदीप कुमार, रामदयाल महतो, विशेश्वर महतो, दिलीप राम, धनुकधारी राम, दशरथ महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।