Truck Hits Couple on Bike in Noida Flees from Accident Scene ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsTruck Hits Couple on Bike in Noida Flees from Accident Scene

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल

नोएडा के सेक्टर-115 एफएनजी रोड पर एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी और भाग गया। दंपति हापड़ में शादी समारोह में जा रहे थे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 16 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल

नोएडा। सेक्टर-115 एफएनजी रोड पर रविवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी और भाग गया। हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए। दोनों शादी समारोह में हिस्सा लेने हापड़ जा रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-141 स्थित शाहदरा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह 13 अप्रैल को अपनी पत्नी के साथ हापुड़ स्थित मलकपुर में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने बाइक से जा रहे थे। वह सेक्टर-115 एफएनजी रोड पर पहुंचे तो ट्रक पीछे से बाइक में टक्कर मार दी और भाग गया। बाइक से गिरकर पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में उनकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।