गया से 40 हजार क्विंटल चावल भेजा जाएगा सीतामढ़ी
-एसएफसी गोदाम में जमा होने वाले चावल की भेजी जाएगी खेप -सीतामढ़ी से डिमांड होने

गया जिले से 40 हजार क्विंटल चावल सीतामढ़ी भेजा जाएगा। गया एसएफसी के गोदाम में जमा होने वाले सीएमआर चावल की खेप अप्रैल माह में ही भेजी जाएगी। इस संबंध में गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सीतामढ़ी डीएम से चावल का जल्द से जल्द उठाव कराने के लिए कहा। सीतामढ़ी से चावल का डिमांड होने पर गया से चावल भेजने की व्यवस्था की गई है। सीएमआर चावल को पीडीएस लाभुकों को बांटने में उपयोग होता है। सभी चावल को सड़क मार्ग से भेजने की व्यवस्था है। अप्रैल में लक्ष्य के 84 फीसदी सीएमआर जमा
किसानों से खरीद किये गए धान से तैयार सीएमआर चावल को एसएफसी के गोदामो में तेजी से जमा कराया जा रहा है। जिले में अप्रैल माह में 99 टन चावल जमा कराने का निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अबतक 84 फीसदी सीएमआर चावल जमा किया गया है। इस तरह सीएमआर चावल जमा कराने में रोहतास के बाद गया जिले का स्थान अव्वल है। एसएफसी के जिला प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह जे नेतृत्व में राइस मिलरों से लगातार संपर्क स्थापित कर सीएमआर चावल जमा कराने का कार्य लगातार जारी है। जिले में कुल एक लाख 31 हजार टन चावल एसएफसी के गोदामो में 15 जून तक जमा कराना है। बुधवार को एसएफसी के जिला प्रबन्धक ने चावल भंडारण गोदामो का निरीक्षण किया गया। चावल भंडारण में किसी प्रकार से स्थान की कमी नहीं हो इसके लिए डीएम के निर्देश पर चंदौती में 20 हजार टन क्षमता का दो गोदाम को उपलब्ध कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।