सिपाही बहाली को आवेदन की तिथि 25 तक बढ़ी
केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस में 19838 सिपाही पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 18 अप्रैल निर्धारित थी। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि अधिक राजपत्रित अवकाश...

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में 19838 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर आवेदन की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वर्तमान में आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल तक ही निर्धारित थी। पर्षद के अध्यक्ष सह अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अप्रैल में राजपत्रित अवकाश एवं निगोशिएबल इंस्ट्रमेंट्स एक्ट 1881 के तहत घोषित बंदी की संख्या अधिक रहने के कारण अभ्यर्थियों के हित में आवेदन की तिथि का विस्तार किया गया है। 25 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद आवेदन शुल्क भुगतान अथवा नए रजिस्ट्रेशन नहीं किए जा सकेंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करते हुए समय रहते पूर्ण रूप से भरे आवेदन समर्पित कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।