भाजपा नेत्री का व्हाट्स ऐप अकॉउंट हैक कर मांगे रुपए
Mathura News - भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूजा चौधरी का व्हाट्स ऐप अकॉउंट हैक कर ठगी की गई। हैकर्स ने परिचितों से पैसे मांगना शुरू किया। जब इस बारे में जानकारी मिली, तो पूजा ने पुलिस में तहरीर दी। कई परिचितों...

साइबर ठगी करने वालों ने भाजपा नेत्री के व्हाट्स ऐप अकॉउंट को हैक कर पैसा मांगना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर महिला नेत्री ने कोतवाली में तहरीर दी है। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूजा चौधरी का गत दिनों किसी ने व्हाट्स ऐप अकॉउंट को हैक कर लिया। हैकर्स द्वारा उनके व्हाट्स ऐप अकॉउंट से जान पहचान वाले लोगों को मैसेज भेजे जाने लगे और मज़बूरी बताकर रुपए ऐंठना शुरू कर दिया। किसी परिचित ने जब महिला नेत्री से रुपयों की आवश्यकता के बारे में पूछा तो अकॉउंट हैक होने की जानकारी सामने आई। भाजपा नेत्री ने सोशल मीडिया पर भी अपने व्हाट्सऐप अकाउंट के हैक होने की जानकारी देते हुए किसी भी तरह की बात न मानने और रुपये न भेजने की अपील कर दी। इसके बावजूद उनके कई परिचित इस चपेट में आ गए और उन्होंने क्यूआर कोड के माध्यम से रुपये भेज दिए। इसके बाद महिला नेत्री ने बुधवार की देर रात को कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर को साइबर सेल, मथुरा ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।