Cyber Fraud BJP Leader s WhatsApp Account Hacked for Money भाजपा नेत्री का व्हाट्स ऐप अकॉउंट हैक कर मांगे रुपए, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCyber Fraud BJP Leader s WhatsApp Account Hacked for Money

भाजपा नेत्री का व्हाट्स ऐप अकॉउंट हैक कर मांगे रुपए

Mathura News - भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूजा चौधरी का व्हाट्स ऐप अकॉउंट हैक कर ठगी की गई। हैकर्स ने परिचितों से पैसे मांगना शुरू किया। जब इस बारे में जानकारी मिली, तो पूजा ने पुलिस में तहरीर दी। कई परिचितों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 11 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेत्री का व्हाट्स ऐप अकॉउंट हैक कर मांगे रुपए

साइबर ठगी करने वालों ने भाजपा नेत्री के व्हाट्स ऐप अकॉउंट को हैक कर पैसा मांगना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर महिला नेत्री ने कोतवाली में तहरीर दी है। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूजा चौधरी का गत दिनों किसी ने व्हाट्स ऐप अकॉउंट को हैक कर लिया। हैकर्स द्वारा उनके व्हाट्स ऐप अकॉउंट से जान पहचान वाले लोगों को मैसेज भेजे जाने लगे और मज़बूरी बताकर रुपए ऐंठना शुरू कर दिया। किसी परिचित ने जब महिला नेत्री से रुपयों की आवश्यकता के बारे में पूछा तो अकॉउंट हैक होने की जानकारी सामने आई। भाजपा नेत्री ने सोशल मीडिया पर भी अपने व्हाट्सऐप अकाउंट के हैक होने की जानकारी देते हुए किसी भी तरह की बात न मानने और रुपये न भेजने की अपील कर दी। इसके बावजूद उनके कई परिचित इस चपेट में आ गए और उन्होंने क्यूआर कोड के माध्यम से रुपये भेज दिए। इसके बाद महिला नेत्री ने बुधवार की देर रात को कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर को साइबर सेल, मथुरा ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।