Robbers Steal Cash from Ramjeelal s Shop in Kosikalan CCTV Footage Under Investigation मुख्य बाजार में दुकान का शटर उखाड़ चोरी, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRobbers Steal Cash from Ramjeelal s Shop in Kosikalan CCTV Footage Under Investigation

मुख्य बाजार में दुकान का शटर उखाड़ चोरी

Mathura News - कोसीकलां। नगर के मुख्य बाजार स्थित रामजीलाल सौदागर की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए दुकान का शटर उखाड लाखों रुपये की नकदी चुराकर ले गये। प

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 11 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य बाजार में दुकान का शटर उखाड़ चोरी

कोसीकलां। नगर के मुख्य बाजार स्थित रामजीलाल सौदागर की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए दुकान का शटर उखाड़ लाखों रुपये की नकदी चुराकर ले गये। पूरा मामला बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार की तड़के करीव तीन बजे नगर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध रामजीलाल सौदागर की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। दुकान के गल्ले एवं दुकान के अन्दर रखे लाखों रुपये चोर चुराकर ले गये। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों में चोर पहले तो दुकान के आसपास कई चक्कर लगाते दिखते हैं। फिर कई दुकानों के बाहर लगे पट्टे पर बैठकर कोल्डड्रिक, नमकीन आदि खाते-पीते हैं। फिर दुकान के शटर को उखाड़ घटना को अंजाम दिया।

वहीं दूसरी ओर पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल के आवास के बराबर काली मंदिर के पीछे स्थित गली में चोर ने कुमरपाल के घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन जगार होने के चलते चोर भाग गया। चोर गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द निर्वाल ने बताया कि सूचना मिली थी। पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

--------------------------------------------

धूमधाम से निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा

कोसीकलां। महावीर जन्मोत्सव पर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित महावीर जन्मोत्सव में गुरुवार की प्रातः प्रभात फेरी के साथ दोपहर को भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा की अगुवाई प्रसिद्ध बैण्ड ने भगवान महावीर के भजनों के साथ की।

सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित महावीर जन्मोत्सव पर गुरुवार को प्रातः करीब 5 बजे पाण्डे वाले जैन मन्दिर से प्रभात फेरी निकाली गयी। नगर के फरैटी बाजार से दोपहर 3 बजे भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी, अहिंसा परमो धर्मः की झांकी सहित आधा दर्जन झांकियों ने नगर भ्रमण किया। झांकियों का समाज के लोगों ने पग-पग पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पांडे वाले जैन मंदिर पर संपन्न हुई। पाण्डे वाले मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एंव सांय पालना झूलनोत्सव का आयोजन किया गया।

ये रहे मौजूद

शोभायात्रा में कैलाश चंदोंरिया, राजेन्द्र जैन, सुभाष जैन, भारत जैन, भगवत प्रसाद रूहेला, नरेन्द्र गुर्जर, सुरेश शर्मा, छोटू जैन, विजय सर्राफ, ऋषभ जैन, प्रसून जैन, विमल जैन, सन्टू जैन, अनिल जैन, सतीश जैन, वरूण जैन, नरेन्द्र शर्मा, अंकित जैन, शालू जैन, बवीता जैन, भारती जैन, रजनी जैन, माला जैन, सारिका जैन आदि मौजूद थे।

फोटो 10 कोसी 1

कोसीकलां। भगवान महावीर की शोभायात्रा के साथ चलते समाज के गणमान्य लोग

--------------------------------------------------

चाकू एवं चोरी की बाइक सहित एक पकड़ा

कोसीकलां। बुधवार की देर रात थाना पुलिस बठैनकलां से शनिवार धाम जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक युवक बाइक लेकर आ रहा था। पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। वहीं मोटरसाइकिल पर नम्बर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने पूछताछ के उपरान्त पकड़े गये युवक आरिफ पुत्र इसूव निवासी खिटाविटा को जेल भेजा है।

--------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।