अग्निवीर की भर्ती के लिए 25 अप्रैल तक करें आवेदन
Mathura News - मथुरा में अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) की पंजीकरण तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 10 अप्रैल थी। 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए जनरल ड्यूटी,...

मथुरा। अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीर और जूनियर कमीशन अधिकारी व अन्य रैंक की भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) के लिए पंजीकरण की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इससे पूर्व अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक थी। सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आनेवाले 12 जिलों अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10 वीं पास और 8 वीं पास श्रेणियों के रूप में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण लगातार जारी है। अग्निवीरों की भर्ती में यह पहला कदम है और इसके बाद ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा व सेना भर्ती रैली होगी। भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीर और जूनियर कमीशंड अधिकारी अन्य रैंक की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। अग्निवीर बनने के लिए 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थी पंजीकरण के लिए पात्र हैं। पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा धारक अतिरिक्त बोनस अंकों के साथ अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पात्र हैं। भर्ती वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) और रैली के संचालन में कुछ बदलाव किए गए हैं। ऑनलाइन सीईई 13 भाषाओं (अर्थात अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया) में आयोजित की जाएगी और उसके बाद वर्ष के अंत में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सीईई के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।