Fire in Firozabad Glass Factory Causes Gas Supply Disruption Millions in Losses फैक्ट्री में आग लगने पर 70 इकाइयों की गैस बंदी की जांच शुरू, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFire in Firozabad Glass Factory Causes Gas Supply Disruption Millions in Losses

फैक्ट्री में आग लगने पर 70 इकाइयों की गैस बंदी की जांच शुरू

Firozabad News - फिरोजाबाद की एक कांच फैक्ट्री में मीटर में आग लगने से गेल की पाइपलाइन तक आग पहुंच गई, जिससे 70 कांच इकाइयों की गैस 10 घंटे तक बंद रही। इस घटना से कांच उद्योग को करोड़ों का नुकसान हुआ। गेल गैस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 11 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
फैक्ट्री में आग लगने पर 70 इकाइयों की गैस बंदी की जांच शुरू

फिरोजाबाद। कांच नगरी में एक फैक्ट्री के मीटर में आग लगने की घटना के बाद गेल की पाइप लाइन तक आग पहुंचने और 70 कांच इकाइयों की 10 घंटे तक गैस बंद कर दिए जाने से कांच उद्योग को करोड़ों का नुकसान हो गया। हिंदुस्तान में गुरुवार के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, तो गैस कंपनी प्रबंधन हरकत में आ गया। गैस कंपनी प्रबंधन ने शहर में चमेली बाग आगरा रोड स्थित टेक्निकल ग्लास चूड़ी फैक्ट्री के मीटर में आग लगने और गैस पाइप लाइन के मेंटेनेंस कार्य में 10 घंटा का समय लग जाने के मामले को लेकर एक जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में गैल गैस के लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी एवं टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल किए हैं। यह कमेटी चूड़ी फैक्ट्री के मीटर स्किड में आग लगने से लेकर गैस पाइपलाइन के मेंटेनेंस कार्य में हुई लेट लतीफी के कारण की जांच करेगी।

गैल गैस लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की बारीकी से जांच कराई जाएगी। कंपनी के सीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट कई पहलुओं से पूरे मामले की जांच पड़ताल करेंगे। गैस कंपनी के सीनियर ऑफिसर ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के पश्चात ऐसी घटनाओं को कंट्रोल करने को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। जिससे कंपनी की गैस उपभोक्ता औद्योगिक इकाइयों को अनावश्यक रूप से दिक्कतों का सामना न करना पड़ जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।