Zelensky accuses Russia of rejecting ceasefire hours after phone call with Trump डोनाल्ड ट्रंप से मान लिया सीजफायर, पर अब भी हमले करा रहे व्लादिमीर पुतिन; भड़का यूक्रेन, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Zelensky accuses Russia of rejecting ceasefire hours after phone call with Trump

डोनाल्ड ट्रंप से मान लिया सीजफायर, पर अब भी हमले करा रहे व्लादिमीर पुतिन; भड़का यूक्रेन

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के बाद पुतिन ने कथित तौर पर यूक्रेन के बुनियादी ढांचों पर हमला ना करने पर सहमति जता दी थी। हालांकि जेलेंस्की ने रूस पर इन शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

Jagriti Kumari एएफपीWed, 19 March 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप से मान लिया सीजफायर, पर अब भी हमले करा रहे व्लादिमीर पुतिन; भड़का यूक्रेन

रूस-यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से जारी जंग को खत्म कराने की दिशा में मंगलवार को एक उम्मीद की रोशनी दिखी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब 90 मिनट तक समझौता बनाने को लेकर चले मंथन के बाद रूस ने 30 दिनों के अस्थाई संघर्षविराम पर सहमति दे दी थी। हालांकि अब यूक्रेन ने रूस पर इन शर्तों से पीछे हटने का आरोप लगाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने ऊर्जा सुविधाओं पर हमलों को अस्थायी रूप से रोकने के लिए सहमत होने के कुछ घंटों बाद ही बुनियादी ढांचे पर कई बड़े हमले किए हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रस्तावित युद्धविराम का स्वागत किया। हालांकि जेलेंस्की ने यह भी कहा है कि इस मामले में वह और जानकारी मिलने की प्रतिक्षा कर रहे हैं। यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि ट्रंप और पुतिन की बातचीत के कुछ ही घंटों बाद यूक्रेन पर हमले हुए है। जेलेंस्की ने कहा है कि इन हमलों में बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया गया है। सुमी में एक अस्पताल पर भी हमला हुआ है। इस बीच यूक्रेनी वायु सेना ने कहा है कि बुधवार रात रूस ने यूक्रेन की तरफ करीब 145 ड्रोन दागे हैं जिनमें में 72 उन्होंने मार गिराया।

जंग खत्म करने के लिए तैयार नहीं जेलेंस्की

जेलेंस्की ने एक बयान जारी कर कहा, "रूस आधी रात को इस तरह के हमले करता है। रूस हमारी एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर और हमारे बुनियादी ढांचों पर हमले कर यूक्रेन के लोगों की जिंदगी को बर्बाद कर रहा है।" जेलेंस्की ने आगे कहा, "आज पुतिन ने पूर्ण युद्धविराम के प्रस्ताव को प्रभावी रूप से अस्वीकार कर दिया।" जेलेंस्की ने कहा है कि रूस इस युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन को सैन्य-खुफिया सहायता रोके US, ट्रंप-पुतिन के बीच चर्चा की 8 बड़ी बातें
ये भी पढ़ें:30 दिनों तक पुतिन नहीं करेंगे ऊर्जा-बुनियादी ढांचे पर हमला,ट्रंप संग आंशिक सहमति
ये भी पढ़ें:US के भरोसे पर भिड़ा था यूक्रेन, अब ट्रंप देने जा रहे करारा झटका; रूस की मौज
ये भी पढ़ें:गाजा का युद्ध भी नहीं रोक पाए ट्रंप, इजरायली हमले में 200 की मौत

पुतिन ने बता दिया है इरादा

वहीं क्रेमलिन के मुताबिक पुतिन ने अपनी सेना को यूक्रेन के पावर ग्रिड के खिलाफ 30 दिनों के लिए हमले रोकने का आदेश दे दिया है। रूस और यूक्रेन बुधवार को सद्भावना का संकेत देने के लिए 175 कैदियों का अदला-बदली भी करने वाले हैं, जिसके बाद मिडिल ईस्ट में आगे की स्थिति पर बातचीत होगी। हालांकि पुतिन ने ट्रंप से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को सैन्य और खुफिया सहायता देना बंद नहीं करेंगे तो संघर्ष पूरी तरह नहीं रुकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।