What Will Donald Trump next step after talks with Ukraine and Russia ट्रंप करा पाएंगे यूक्रेन-रूस के बीच सुलह? पुतिन-जेलेंस्की से बातचीत के बाद क्या होगा अगला कदम, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़What Will Donald Trump next step after talks with Ukraine and Russia

ट्रंप करा पाएंगे यूक्रेन-रूस के बीच सुलह? पुतिन-जेलेंस्की से बातचीत के बाद क्या होगा अगला कदम

  • हाल ही में ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बातचीत की, जिससे दुनियाभर में उत्सुकता बढ़ गई है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप करा पाएंगे यूक्रेन-रूस के बीच सुलह? पुतिन-जेलेंस्की से बातचीत के बाद क्या होगा अगला कदम

रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कूटनीतिक कोशिशें तेज हो गई हैं। हाल ही में ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बातचीत की, जिससे दुनियाभर में उत्सुकता बढ़ गई है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या अमेरिका इस टकराव को रोकने में कोई बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। इसी सिलसिले में अगली अहम बातचीत रविवार या फिर अगले हफ्ते की शुरुआत में हो सकती है।

सऊदी अरब में होगी अलगी बातचीत

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका और रूस के बीच अगली बातचीत की तैयारियां जारी हैं और इसकी सटीक तारीख तय की जा रही है। यह बैठक सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगी, जहां इसी दौरान अमेरिका और यूक्रेन के बीच भी चर्चा होने की संभावना है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि अमेरिकी अधिकारी रूस और यूक्रेन दोनों से एक ही दिन मिलेंगे या फिर कोई त्रिपक्षीय बातचीत होगी, जहां कीव और मॉस्को आमने-सामने बैठकर बातचीत करेंगे।

क्या होगा अगला कदम

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज ने बुधवार को जानकारी दी कि रूस और अमेरिका के तकनीकी दल रियाद में मुलाकात करेंगे। इस बैठक का मकसद रूस की ओर से घोषित आंशिक युद्धविराम को लागू करने और इसे आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करना है। गौरतलब है कि पुतिन ने अमेरिका के बिना शर्त युद्धविराम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और सिर्फ 30 दिनों तक ऊर्जा ढांचे पर हमले रोकने पर सहमति जताई थी।

ये भी पढ़ें:अपने न्यूक्लियर पावर प्लांट्स US को सौंप दे यूक्रेन, जेलेंस्की को ट्रंप की सलाह
ये भी पढ़ें:पुतिन से सीजफायर डील के बाद ट्रंप-जेलेंस्की की बातचीत, शांति को लेकर मंथन
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप से मान लिया सीजफायर, पर अब भी हमले करा रहे पुतिन; भड़का यूक्रेन

अब सवाल यह है कि क्या ट्रंप की मध्यस्थता से इस संघर्ष को विराम मिलेगा या फिर यह सिर्फ एक और राजनयिक औपचारिकता भर रह जाएगी। दुनिया भर की नजरें इस बैठक पर नजरें गड़ाए हुए हैं, क्योंकि यह भविष्य में शांति की संभावनाओं को तय कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।