why Israel attacked gaza prime minister Benjamin Netanyahu world news गाजा पर फिर क्यों भड़का इजरायल, 400 मौत के बाद भी शांत नहीं गुस्सा; अभी और मचेगी तबाही, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़why Israel attacked gaza prime minister Benjamin Netanyahu world news

गाजा पर फिर क्यों भड़का इजरायल, 400 मौत के बाद भी शांत नहीं गुस्सा; अभी और मचेगी तबाही

  • Israel Attacks Gaza: भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने मंगलवार को कहा कि हमास ने उनके देश के पास सैन्य कार्रवाई फिर से शुरू करने के अलावा 'कोई विकल्प नहीं छोड़ा'।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
गाजा पर फिर क्यों भड़का इजरायल, 400 मौत के बाद भी शांत नहीं गुस्सा; अभी और मचेगी तबाही

Israel Attacks Gaza: सीजफायर की चर्चाओं के बीच इजरायल ने एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया है। इस बार IDF यानी इजरायल डिफेंस फोर्सेज के हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत की खबरें हैं। सवाल है कि समझौता होने की दहलीज पर खड़े इजरायल में ऐसा कदम क्यों उठाया? कहा जा रहा है कि बंधकों को वापस करने का एक तरीका भी इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है।

क्यों भड़का इजरायल

यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हमले से कुछ घंटों पहले ही IDF को पता चला था कि हमास बंधकों को लेकर समझौता करने से इनकार कर रहा है। ये जानकारी को मध्यस्थों और बातचीत करने में शामिल रही टीम से मिली थी। आंकड़े बता रहे हैं कि इन हमलों में करीब 400 लोगों की मौत हो गई है।

अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा, 'हमास के डि फैक्टो नेता मोहम्मद सिनवार समझौता पूरा करने में अड़ंगे डाल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हमास विटकॉफ के प्रस्ताव के अनुसार बंधकों को रिहा करने से इनकार कर रहा है।' स्टीव विटकॉफ मिडिल ईस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दूत हैं।

क्या हुई थी बात और क्या किया गया

खबर है कि विटकॉफ की तरफ से बीते सप्ताह कतर में पेश किए प्रस्ताव में यह तय किया गया था कि हमास कुछ हफ्तों के सीजफायर के लिए 5 जीवित बंधक और मारे गए बंधकों की लाश लौटाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को हमास ने ऐलान किया कि वह अमेरिकी नागरिकता वाले IDF सैनिक एडन एलेक्जेंडर को रिहा करने और 4 बंधकों के शव लौटाना चाहता है। यह घोषणा ट्रंप प्रशासन को स्वीकार्य नहीं थी।

ऐसे तय हुई गाजा पर हमले की बात

सोमवार देर रात एक चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज और IDF के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जामिर समेत कई लोग मौजूद थे। अब खबर है कि रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने बैठक में शामिल लोगों से 'सक्रिय कार्रवाई' की अपील की।

रिपोर्ट के मुताबिक, अंत में बैठक में शामिल लोगों ने गाजा में जंग जारी रखने पर सहमति जताई। इजरायल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार ने भी इस बात का समर्थन किया कि डील में प्रगति नहीं होने पर एक आक्रामक कदम इजरायल पर दबाव डाल सकता है। इजरायल इस उम्मीद में है कि अमेरिका अब मध्यस्थों पर दबाव बनाएगा और मध्यस्थ हमास पर दबाव बनाएंगे।

अखबार को एक सूत्र ने बताया कि इजरायल ने यह साफ कर दिया है, 'हर कुछ दिनों में हम हमारी प्रतिक्रिया तेज करेंगे। हमास को जागना होगा और समझौते पर सहमति जतानी होगी।'

अमेरिका का रुख

अखबार से बातचीत यूएस नेशनल काउंसिल के प्रवक्ता ब्रायन ह्यू ने कहा, 'हमास सीजफायर को बढ़ाने के लिए बंधकों को रिहा कर सकता था, लेकिन उसने इनकार करना और युद्ध चुना।' खबर है कि रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर ने विटकॉफ को सैन्य हमलों के बारे में जानकारी दे दी थी।

भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने मंगलवार को कहा कि हमास ने उनके देश के पास सैन्य कार्रवाई फिर से शुरू करने के अलावा 'कोई विकल्प नहीं छोड़ा'। 'एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) के अनुसार, इजराइल ने मंगलवार को तड़के गाजा पट्टी पर कई हवाई हमले किए और कहा कि जनवरी में संघर्षविराम लागू होने के बाद से यह इस क्षेत्र में हमास के ठिकानों पर सबसे बड़ा हमला है।

एपी ने गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि हमलों में 400 से अधिक लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हुए। अजार ने कहा कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए 59 शेष लोगों को रिहा करने से इनकार करने तथा संघर्षविराम के अमेरिकी प्रस्ताव को अस्वीकार करने के कारण हमास को ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।