Nirmala is also returning to India cabinet meeting will be held as soon as PM returns Government is on alert निर्मला भी लौट रही हैं भारत, PM के वापस आते ही होगी कैबिनेट बैठक; पहलगाम हमले पर सरकार अलर्ट, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Nirmala is also returning to India cabinet meeting will be held as soon as PM returns Government is on alert

निर्मला भी लौट रही हैं भारत, PM के वापस आते ही होगी कैबिनेट बैठक; पहलगाम हमले पर सरकार अलर्ट

  • PM मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, लेकिन आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए और अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त करके मंगलवार रात को स्वदेश लौटने का फैसला किया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
निर्मला भी लौट रही हैं भारत, PM के वापस आते ही होगी कैबिनेट बैठक; पहलगाम हमले पर सरकार अलर्ट

pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत लौटने के तुरंत बाद एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक कर सकते हैं, जिसमें हमले की परिस्थितियों, सुरक्षा व्यवस्था और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी अपनी अमेरिकी यात्रा को बीच में ही छोड़कर भारत लौट रही हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस त्रासदी को देखते हुए अपनी अमेरिका और पेरू की आधिकारिक यात्रा को बीच में ही छोड़ने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, ''केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका और पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को समय से पहले समाप्त कर भारत लौट रही हैं, ताकि इस कठिन और दुखद समय में देशवासियों के साथ रह सकें।"

इससे पहले पीएम मोदी ने भी अपनी विदेश यात्रा में बदलाव किया था। सूत्रों ने बताया कि PM मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, लेकिन आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए और अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त करके मंगलवार रात को स्वदेश लौटने का फैसला किया। पहले उनका बुधवार रात को भारत लौटने का कार्यक्रम था।

यह कदम सरकार की गंभीरता को दर्शाता है कि वह इस आतंकी हमले को केवल एक सुरक्षा घटना नहीं बल्कि राष्ट्रीय आपदा के रूप में देख रही है। पीएम मोदी पहले ही हमले की निंदा करते हुए कहा है कि, “हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।