Bokaro Plot Holders Challenge Trade Change Policy in Jharkhand High Court बोकारो प्लॉट होल्डर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर किया, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Plot Holders Challenge Trade Change Policy in Jharkhand High Court

बोकारो प्लॉट होल्डर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर किया

बोकारो प्लॉट होल्डर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कियाबोकारो प्लॉट होल्डर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका द

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 17 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
बोकारो प्लॉट होल्डर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर किया

बोकारो व्यवसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय में अधिवक्ता राहुल लांबा की ओर से ट्रेड चेंज पॉलिसी को चुनौती दिया है । एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार ने रीट में बोकारो स्टील प्लांट की प्लॉट धारियों से मांग को मौलिक अधिकार का हनन ,लीज की शर्तों के विरुद्ध ,विधि सम्मत नहीं होने के कारण इसे निरस्त करने का निवेदन न्यायालय से किया है। हाईकोर्ट में रीट याचिका की सूचना बोकारो स्टील प्लांट के अधिवक्ता को दे दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा प्लॉटधारियों पर बढ़ते दवाब के बीच याचिका दायर की गई है। प्लॉट होल्डर्स ने न्यायलाय में बोकारो स्टील प्लांट की ओर से ट्रेड चेंज पॉलिसी को सार्वजनिक नहीं करने व प्लॉटधारी से लाखों की मांग करने को निरस्त करने करने की बात कही।

बीएसएल स्वयं करने लगा व्यवसाय

विश्वकर्मा ने बताया कि पहले बीएसएल ने प्लॉटधारियों को व्यवसाय के लिए बुलाया था अब खुद व्यवसाय करने लगे है। प्लॉटधारियों के किराएदार से प्रबंधन 2 प्रतिशत की मांग रखी है। लीज नवीकरण के बाद बीएसएल का यह दूसरी अन्यायपूर्ण मांग है। जिसको चुनौती दी गई है । कहा सरकारी उपक्रम होते हुए भी बोकारो स्टील प्लांट ने पारदर्शिता व न्याय के मार्ग को छोड़ दिया है। प्लॉट धारी से विलंब शुल्क तक लेने का दावा करने लगे हैं जो की घोर अन्याय है । लीज में अन्याय पूर्ण मांग के कारण ही सिंगल बेंच में बीएसएल की हार हुई है। कहा प्लॉट होल्डर्स ट्रेड चेंज के सवाल पर एक भी रुपए का भुगतान नहीं करेंगे। न्यायलय का फैसला से आने की बात तय होगी। इस आशय से जिला प्रशासन, राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री , सांसद,विधायक को अवगत कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।