प्रखंड अंचल कार्यालय में घूस की जानकारी मिली तो बख्शा नहीं जायेगा: जयराम
डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने नावाडीह प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने भ्रष्टाचार की निंदा करते हुए कहा कि अगर किसी ने घूस लिया तो कार्रवाई होगी। उन्होंने पीएचईडी से चापकल...

नावाडीह, प्रतिनिधि। डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने मंगलवार को नावाडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी व अधिकारियों के साथ सामूहिक बैठक किया। विधायक ने सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किसी भी तरह का घूस लिए जाने की जानकारी मिली तो संबंधित को बख्शा नहीं जायेगा। जनता के काम के लिए आप सभी को राज्य सरकार द्वारा वेतन दिया जाता है आप सभी रिश्वत से बचें और नावाडीह प्रखंड को आदर्श प्रखंड बनाने में आप सभी मुझे सहयोग करें। विधायक ने पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता को खराब चापकल चालू व सभी सरकारी विद्यालयों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। आगे यह भी कहा कि मुझे सूचना प्राप्त है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं दिया जा रहा है उसपर सुधार करें। सभी पदाधिकारी अपने कार्य को लेकर गंभीर रहें, कोई गलत काम के लिए मेरे व मेरे कार्यकता व समर्थक किसी को भी दबाव नहीं बनाएगा। विधायक ने जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र में देरी न हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को हिदायत दी।
सीओ अभिषेक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी राकेश भारती, पशु चिकित्सक कमलेश कुमार, बीपीओ शत्रुघ्न कुमार, कनीय अभियंता नवीन कुल्लू, विश्वनाथ महतो, वरुण मिश्रा, यकीब आलम, सीडीपीओ राज श्री खलको, पंचायत सचिव मो फिरोज, कुमारी नमिता, राधा कुमारी, मनीषा कुमारी, कुंदन कुमार, अखिलेश महतो, मदन रजक, जेएलकेएम के जिला सचिव खगेंद्र कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।