Financial Aid Disbursed to Beneficiaries Under Abua Housing Scheme लाभुकों के बैंक खाते में भेजी गई किस्त, बनाएं आवासः उपायुक्त, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFinancial Aid Disbursed to Beneficiaries Under Abua Housing Scheme

लाभुकों के बैंक खाते में भेजी गई किस्त, बनाएं आवासः उपायुक्त

बोकारो प्रतिनिधि उपायुक्त  विजया जाधव ने जिले के अबुआ आवास योजना (एएवाई) के लाभुकों को

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 14 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
लाभुकों के बैंक खाते में भेजी गई किस्त, बनाएं आवासः उपायुक्त

उपायुक्त  विजया जाधव ने जिले के अबुआ आवास योजना (एएवाई) के लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान किया। उन्होंने योजना के लाभुकों से अपील किया है कि वह योजना के किस्त (राशि) को अन्यत्र खर्च नहीं करेंगे। वह अपने  आवास का निर्माण शुरू करें एवं अपूर्ण आवासों को पूरा करने के दिशा में काम करें।  उपायुक्त ने लाभुकों से कहा कि वह अपने बैंक खाते का एटीएम कार्ड किसी दूसरें को नहीं दें। किसी बिचौलियां के चक्कर में नहीं आएं। अगर कहीं कोई दिक्कत – परेशानी होती है, तो आवास समन्वयक, अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से संपर्क करें।  जानकारी हो कि, अबुआ आवास योजना (एएवाई) के तहत ,वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के कुल 3,079 लाभुकों के बीच द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि भेजी गई है। जिसमें 2,349 लाभुकों के बीच द्वितीय किस्त की 11,74,50,000/ राशि एवं 730 लाभुकों के बीच तृतीय किस्त की 7,30,00,000  राशि भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।