आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण प्रदर्शनी व पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन
आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण प्रदर्शनी व पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजनआंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण प्रदर्शनी व पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजनआंगनबाड़ी केंद्र

बोकारो, प्रतिनिधि। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण प्रदर्शनी एवं पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं व लाभार्थियों को पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया एवं विभिन्न केंद्रों पर प्रदर्शनी भी किया गया। मालूम हो कि पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां विभिन्न विभागों के सहयोग से संचालित किये जाएंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस शामिल हैं, सभी समन्वय के साथ गतिविधि व कार्यक्रम आयोजित करेंगें। कार्यक्रम में पोषण रथ रवाना किया जाना, साइकिल रैली, पोषण प्रदर्शनी आदि प्रमुख हैं। इसके साथ ही महिलाओं के गोद भराई का कार्यक्रम अन्नप्रासन कार्यक्रम, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु देखभाल और पोषण सुनिश्चित करने के कार्यक्रम विभिन्न स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तर से लेकर प्रखंड, पंचायत व गांव स्तर पर विभिन्न गतिविधि आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।