किरीबुरू में दो दिवसीय गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन
गुवा में सेल किरीबुरू आयरन ओर माइन की सीएसआर योजना के तहत 26 और 27 मार्च को दो दिवसीय गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्थानीय स्कूलों की छात्राओं के बीच खेल भावना को...

गुवा । सेल किरीबुरू आयरन ओर माइन की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी सीएसआर योजना के तहत फुटबॉल ग्राउंड, किरीबुरू में दो दिवसीय गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता अब 26 मार्च और 27 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य किरीबुरू आयरन ओर माइन के आस-पास स्थित स्थानीय स्कूलों और परिधीय गांवों के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमें भाग लेंगी, जिनमें किरीबुरू और आसपास के स्कूलों की छात्राएं शामिल होंगी। सभी टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। यह टूर्नामेंट न केवल खेलों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर भी प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।