Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsRetired Teacher Appointed as Chairman of Education Department Congress Party in Jharkhand
पुरुषोत्तम कांग्रेस शिक्षा विभाग के जिला चेयरमैन मनोनीत
चाईबासा के सेवानिवृत्त शिक्षक पुरुषोत्तम दास को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शिक्षा विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनके मनोनयन के दौरान, चेयरमैन श्याम नारायण सिंह ने कहा कि पंद्रह दिनों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 11 April 2025 12:40 AM

चाईबासा। प. सिंहभूम जिला के स्थानीय निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक पुरुषोत्तम दास पान को कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा एवं लगन को देखते हुए झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा विभाग के चेयरमैन श्याम नारायण सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी, प. सिंहभूम शिक्षा विभाग का चेयरमैन मनोनीत किया है। चेयरमैन ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए कहा कि पंद्रह दिनों के अंदर पच्चीस लोगों की कमिटी का गठन कर कार्यालय को समर्पित करेंगे। इस आशय की जानकारी गुरुवार को कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने प्रेस को दी है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।