Major Road Development in Bandgaon 8 98 Crores Investment for Infrastructure विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव में किया चार योजनाओं का भूमि पूजन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMajor Road Development in Bandgaon 8 98 Crores Investment for Infrastructure

विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव में किया चार योजनाओं का भूमि पूजन

बंदगांव प्रखंड में 8 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से तीन सड़कों का विशेष मरम्मती और एक सड़क का नवनिर्माण कार्य किया जाएगा। विधायक सुखराम उरांव ने भूमि पूजन किया। यह सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 27 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव में किया चार योजनाओं का भूमि पूजन

चक्रधरपुर/बंदगांव।बंदगांव प्रखंड में 8 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से तीन सड़कों का विशेष मरम्मती जबकि एक सड़क का नवनिर्माण कार्य होगा। इसे लेकर रविवार को विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत भूमि पूजन किया। सबसे पहले विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव प्रखंड के मेरोमगुटू पंचायत के ईटी से सिटीबुरु तक भाया कुवाडीह तक 5.9 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर द्वारा कराया जाएगा। जिसकी लागत 6 करोड़ 54 लाख रुपये हैं। उसके बाद उन्होंने एनएच 75 ई से जलमय पथ 1.2 किलोमीटर जिसकी कुल लागत 62 लाख रुपये की लागत से विशेष मरम्मती होगी। जबकि तिलडीह बंदगांव पथ से टिमड़ा पथ तक 1.75 किलोमीटर जिसकी लागत से 92 लाख तथा कोमडेला मुंडा टोली से बष्टमपदा तक 1.65 किलोमीटर जिसकी लागत 90 लाख रुपये की लागत से विशेष मरम्मती कार्य का भूमि पूजन किया। तीनों सड़क ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर द्वारा कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड काफी पिछड़ा हुआ इलाका हैं। इसलिए इस बार सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण बंदगांव प्रखंड में कराया जा रहा हैं। सड़कों के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तथा रांची और चक्रधरपुर-चाईबासा आने जाने में काफी सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बंदगांव प्रखंड में और कई योजनाओं का भूमि पूजन किया जाएगा। अब भी कई सड़कों तथा पुल पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, मिथुन गागराई, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, जिला परिषद सदस्य जसफीन हमसाय, प्रखंड अध्यक्ष लखन हेम्ब्रम, सुनिल लागुरी, रोबिन हापतगड़ा, शंकर नायक, विवेक उर्फ विक्की सिंह समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।