गोईलकेरा मेन रोड का शुरू हुआ निर्माण कार्य
गोईलकेरा मछुआ टोली से इंदिरा चौक होते हुए मार्शल चौक तक सड़क निर्माण कार्य शुरु हो गया है। बतातें चले ंकि पिछले छह महीने पहले से सड़क का टेंडर हुआ था। ल

गोईलकेरा। गोईलकेरा मछुआ टोली से इंदिरा चौक होते हुए मार्शल चौक तक सड़क निर्माण कार्य शुरु हो गया है। बतातें चलें की छह महीने पहले सड़क का टेंडर हुआ था। लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा था। वहीं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और वरीय पदाधिकारियों से बातचीत कर सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। ग्रामीण खराब सड़क एवं उससे उड़ने वाले धूल से काफी परेशान रहते थें। वहीं, जर्जर सड़क होने के कारण हमेशा सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग पर आवागमन कर रहे थे। वहीं सड़क निर्माण कार्य शुरु होने से ग्रामीणों में हर्ष है। ग्रामीण सड़क निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराने को लेकर एकजुट हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।