Third Blood Donation Camp Organized by Tribal Youth Development Committee in Nakti Panchayat आदिवासी हो मुंडा युवा विकास समिति ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsThird Blood Donation Camp Organized by Tribal Youth Development Committee in Nakti Panchayat

आदिवासी हो मुंडा युवा विकास समिति ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

बंदगांव प्रखंड की नकटी पंचायत में आदिवासी हो मुंडा युवा विकास समिति द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कई युवकों ने रक्तदान किया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने रक्तदान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 10 April 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
आदिवासी हो मुंडा युवा विकास समिति ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

बंदगांव प्रखंड की नकटी पंचायत में गुरुवार को आदिवासी हो मुंडा युवा विकास समिति द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंकुवा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर काफी संख्या में युवकों ने रक्तदान किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का रक्तदान शिविर का आयोजन होने से युवाओं में जागरूकता आएगी। साथ ही सड़क दुर्घटना तथा अन्य बीमारियों में इस क्षेत्र के लोगों को रक्त की जरुरत पड़ती हैं वह भी इससे पूरा होगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। इसलिए सभी युवाओं को बढ़चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक कृष्णा सांडिल, कृष्णा गागराई, अध्यक्ष मंत्री बांकिरा, सचिव सुनिल लागुरी, कोषाध्यक्ष गोन्डो गागराई, संतोष नाग, विरेन्द्र गागराई, सुगना सांडिल, सुनिल गागराई, सुरेन्द्र लागुरी, मागेया गागराई, मंगल गागराई, दुर्गा सांडिल आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।