Inspection of Integrated Birsa Village Development Scheme by State Director Ashok Samrat मृदा संरक्षण राज्य निदेशक ने कृषक पाठशाला इटखोरी का किया निरीक्षण , Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsInspection of Integrated Birsa Village Development Scheme by State Director Ashok Samrat

मृदा संरक्षण राज्य निदेशक ने कृषक पाठशाला इटखोरी का किया निरीक्षण

इटखोरी के कृषि फार्म हाउस में मृदा संरक्षण के राज्य निदेशक अशोक सम्राट ने समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं जैसे सोलर पैनल, डीप बोरिंग और कृषि तकनीकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 28 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
मृदा संरक्षण राज्य निदेशक ने कृषक पाठशाला इटखोरी का किया निरीक्षण

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। स्वयं सेवी संस्था अखण्ड ज्योति चतरा के द्वारा इटखोरी कृषि फार्म हाउस में संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का निरीक्षण मृदा संरक्षण के राज्य निदेशक अशोक सम्राट ने किया। मौके पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी हिमांशु महाराणा, अखण्ड ज्योति चतरा के सचिव उदय कुमार सिंह, कृषि फार्म के प्रोजेक्ट मैनेजर रंजीत कुमार भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने समेकित बिरसा कृषक पाठशाला का भ्रमण किया, जिसमें विभिन्न योजनाओं की जांच की गई। इस दौरान सोलर पैनल, डीप बोरिंग, तालाब, मत्स्य पालन, गाय सेड, सुवर शेड, मशरूम शेड, वर्मी कंपोस्ट, गाय पालन, मधुमक्खी पालन, गार्ड रूम एवं अजोला पीठ एवं ड्रिप इरीगेशन, 25 एकड़ में किये गए खेती का निरीक्षण किया। इस मौके पर राज्य निदेशक ने कहा कि कृषक पाठशाला के तहत कृषि विभाग के 25 एकड़ फॉर्म में एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सब कुछ व्यवस्थित तरीके से देखकर प्रोजेक्ट मैनेजर रंजीत कुमार की सराहना किया। उन्होंने किसानों से कहा कि अपनी आय को दोगुना करने के लिये 21 उपाय अपनाएं। जिसमें मृदा, बीज, सिचाई, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन आदि हैं। उन्होंने उत्पादन द्वारा वृद्धि लागत कम कम करने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कई किसान भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।