Tragic Road Accident Claims Three Lives in Chhatra Bihar Community Mourns गमगीन माहौल में विमला देवी का किया गया अंतिम संस्कार, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Road Accident Claims Three Lives in Chhatra Bihar Community Mourns

गमगीन माहौल में विमला देवी का किया गया अंतिम संस्कार

शनिवार को चतरा में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। विमला देवी का अंतिम संस्कार रविवार को लावालौंग में किया गया। उनके परिवार और गांव के लोग गमगीन माहौल में विदाई देते रहे। अन्य मृतकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 28 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
गमगीन माहौल में विमला देवी का किया गया अंतिम संस्कार

लावालौंग, प्रतिनिधि। शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों में विमला देवी का अंतिम संस्कार रविवार को लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव के श्मशान घाट में गमगीन माहौल में किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और परिचित शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें विदाई दी। अंतिम संस्कार के दौरान हर आंखें नम थीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मां-बाप, भाई-बहन समेत अन्य स्वजन शव से लिपटकर बिलखते रहे। गांव के श्मशान घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ विमला देवी का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। वहीं प्रिती कुमारी और पिंकी देवी का शव परिजन ओडिशा ले गये वहीं दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया जायेगा। ग्रामीणों ने विमला देवी को मिलनसार और हसमुख स्वभाव की महिला बता रहे थे। उनके असमय निधन से गांव में शोक की गहरी छाया है। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। इधर, सड़क हादसे में जान गंवाने वाली प्रीति और पिंकी देवी का अंतिम संस्कार मान्यता के अनुसार उनके ससुराल ओड़िसा स्थित सुंदरगढ़ जिले के रायबोगा में किया जाएगा। परिजन शवों को लेकर रवाना हो चुके हैं। गौरतलब है कि शनिवार को चतरा में हुए इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को चतरा सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया था। इनमें से प्रिया कुमारी और प्रियंका कुमारी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि रश्मिकांत साहू रिम्स के न्यूरो वार्ड में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। वहीं, मानवी कुमारी, पूजा कुमारी, रिमझिम कुमारी और राहुल कुमार की स्थिति में सुधार हो रहा है।

विधायक उज्जवल दास ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

भीषण सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवार से शनिवार की देर रात सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने मुलाकात की। वह सदर अस्पताल चतरा पहुंचे और विमला देवी के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। विधायक ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। विधायक उज्जवल दास ने हादसे में घायल अन्य पीड़ितों का हालचाल भी लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ग्रामीणों ने भी हादसे के बाद की स्थिति से विधायक को अवगत कराया और उचित कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।