महिला से पर्स छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार
देवघर के काली बाड़ी मोहल्ले में एक महिला से दिनदहाड़े पर्स छीनने की घटना हुई। महिला बाजार जा रही थी जब बाइक सवार दो युवकों ने उसका पर्स झपट लिया। पर्स में चार हजार रुपये, एक मोबाइल फोन और जरूरी कागजात...

देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के काली बाड़ी मोहल्ले में सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला से पर्स छीनकर अज्ञात बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। इस घटना को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ छिनतई की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह घर से बाजार जाने के लिए निकली थीं। जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचीं, पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आए और उनके हाथ में रखा पर्स झपटकर फरार हो गए। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि महिला को संभलने का भी मौका नहीं मिला।
पर्स में लगभग चार हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और अन्य जरूरी कागजात थे। घटना के बाद महिला घबराई हालत में थाना पहुंचीं और पूरी जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।