जसीडीह : चकाई मोड़ अस्थायी बस स्टैंड हटाया गया
जसीडीह के चकाई मोड़ पर अस्थायी बस पड़ाव को जिला प्रशासन ने बाघमारा के अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे पर स्थानांतरित कर दिया है। इस निर्णय से यात्रियों को नई जगह से बस सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई है।...

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह के चकाई मोड़ के समीप अवस्थित अस्थायी बस पड़ाव जिला प्रशासन ने शनिवार को हटाते हुए अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा बाघमारा में स्थानांतरित कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर देवघर डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से चकाई मोड़ अस्थायी बस अड्डे पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मैदान में खड़ी सभी बसें तुरंत बाहर निकाली जाए। साथ ही भविष्य में किसी भी वाहन के वहां प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की सहायता से पूरे क्षेत्र की बैरिकेडिंग करा दी गयी। प्रशासन के इस निर्णय के बाद अब सभी यात्री बसों का संचालन जसीडीह की बजाय अब बाघमारा अवस्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे से किया जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि नए स्थान से बस सेवाओं का उपयोग करें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें। बताते चलें कि जसीडीह बस स्टैंड से प्रतिदिन दुमका, साहेबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज, बांका, मुंगेर, चकाई समेत विभिन्न स्थानों के लिए लगभग सौ बसों का परिचालन होता था। कार्रवाई के बाद बस मालिक और एजेंट असंतुष्ट हैं। बस संचालक और एजेंटों का कहना है कि दुमका और बिहार के कमिश्नर द्वारा कुछ बसों को जसीडीह तक परिचालन के लिए विधिवत परमिट प्रदान किया गया था। बावजूद जिला प्रशासन ने वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए बस अड्डे को लेकर अचानक कार्रवाई की है। बस स्टैंड हटाए जाने के बाद अब यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जसीडीह रेलवे स्टेशन के समीप बस सेवा उपलब्ध होने से यात्रियों को काफी सुविधा होती थी, लेकिन अब बाघमारा अवस्थित बस अड्डे तक पहुंचने में अतिरिक्त समय और खर्च करना पड़ेगा। विशेषकर दुमका, साहेबगंज और बिहार के सटे इलाकों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यह परिवर्तन असुविधाजनक साबित हो सकता है। स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने भी बस स्टैंड हटाने पर नाराजगी जताई है। सबों का कहना है कि स्टैंड हटने से बस अड्डे के आसपास का व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो जाएगा, जिससे छोटे-मोटे दुकानदारों और होटल व्यवसायियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।