Mystery Surrounds Disappearance of 24-Year-Old Student in Jasidih रहस्यमय परिस्थितियों में युवती लापता, परिजन परेशान, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMystery Surrounds Disappearance of 24-Year-Old Student in Jasidih

रहस्यमय परिस्थितियों में युवती लापता, परिजन परेशान

जसीडीह के एक गांव से 24 वर्षीया बीए छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पिता ने थाना में शिकायत दी है और पुलिस युवती की तलाश कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 26 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
रहस्यमय परिस्थितियों में युवती लापता, परिजन परेशान

जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से 24 वर्षीया युवती रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गयी है। युवती बीए की छात्रा है और पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। पीड़ित पिता ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि गुरुवार दोपहर उनकी पुत्री बिना किसी को बताए घर से अचानक कहीं चली गई। परिजनों ने आसपास क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया। जब सभी प्रयास असफल रहे, तब परिजनों ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि युवती की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसके अचानक गायब होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और युवती की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।