घरेलू कलह से परेशान होकर तीन लोगों ने खाया जहर, एक की हालत नाजुक
देवघर जिले में घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या के तीन मामले सामने आए हैं। एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद कीटनाशक पी लिया, जिसकी हालत गंभीर है। एक विवाहिता ने पारिवारिक तनाव के कारण जहर खा लिया, लेकिन...

देवघर,प्रतिनिधि। जिले में घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या की कोशिश के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं। तीनों मामलों में पीड़ितों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। तीनों घटनाएं जिले के अलग-अलग गांवों की हैं, जिनमें एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जबकि दो अन्य का समय रहते इलाज होने से जीवन बच गया। घटना मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र की है, जहां 35 वर्षीय युवक ने पत्नी से विवाद के बाद आवेश में आकर कीटनाशक पी लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सारठ थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक विवाहिता महिला ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर जहर खा लिया। महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह लंबे समय से घरेलू मानसिक तनाव से गुजर रही थी और इसी कारण उसने यह कदम उठाया। घटना देवीपुर प्रखंड की है, जहां एक किशोर ने माता-पिता की डांट-फटकार से आहत होकर घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। परिजनों ने जब समय रहते उसे देखा तो तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। तीनों मामलों की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटनाओं के पीछे पारिवारिक विवाद मुख्य कारण के रूप में सामने आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।