Violent Land Dispute in Navadih Village Leads to Counter Cases and Injuries सारवां : नवाडीह तलवारबाजी को काउंटर केस, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsViolent Land Dispute in Navadih Village Leads to Counter Cases and Injuries

सारवां : नवाडीह तलवारबाजी को काउंटर केस

नवाडीह गांव में बुधवार को पुराने जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट और तलवारबाजी हुई। एक पक्ष ने 11 लोगों को अभियुक्त बनाया, जबकि दूसरे पक्ष ने भी 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 25 Jan 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
सारवां : नवाडीह तलवारबाजी को काउंटर केस

सारवां प्रतिनिधि। थानांतर्गत नवाडीह गांव में बुधवार को पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व तलवारबाजी की घटना के बाद थाना में काउंटर केस दर्ज कराया गया है। प्रथम पक्ष की ओर से नवाडीह निवासी सद्दाम अंसारी, पिता- वाहिद अंसारी द्वारा 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। नवाडीह निवासी जमशेद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, सद्दाम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, सहबाज अंसारी सहित 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से नौखेता निवासी सद्दाम अंसारी, पिता- जमशेद अंसारी द्वारा भी सदर अस्पताल में दिए गए फर्द बयान के आधार पर चाचा व भतीजा सहित 11 लोगों को अभियुक्त बनाया है। फारूक मियां, वाहिद मियां, सुभानी मियां, रहमुद्दीन मियां, अलीम मियां व सिराज अंसारी सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। कांड में दोनों पक्षों की ओर से अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है। बताते चलें कि पुश्तैनी जमीन बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों द्वारा खूनी रंजिश में दर्जनभर से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।