अपंजीकृत क्लीनिक को सील किया
Muzaffar-nagar News - शुक्रवार को सीएचसी की टीम ने शेखपुरा में एक अपंजीकृत क्लीनिक को सील किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीश कुमार ने जांच के दौरान क्लीनिक संचालक से जानकारी मांगी, लेकिन संचालक संतोषजनक उत्तर नहीं दे...

शुक्रवार को सीएचसी की टीम ने शेखपुरा में चल रहे अपंजीकृत क्लीनिक को सील किया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीश कुमार ने डॉक्टरों की टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्र के शेखपुरा के एक अपंजीकृत क्लिनिक की जांच पड़ताल की। टीम ने क्लिनिक संचालक से शैक्षिक और पंजीकरण के बारे में जानकारी ली, जिस पर संचालक कोई संतोष ना जवाब नहीं दे पाया। डॉ अवनीश कुमार ने बताया कि क्लीनिक के संचालक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके चलते उसको नोटिस देकर क्लीनिक को सील कर दिया गया है।
क्लीनिक के सील होने की खबर के बाद से क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा रहा। डॉक्टर ने कहा कि इसी तरह से अभियान चला कर ऐसे क्लीनिकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी जिसका स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।