fir filed against organizers after pradeep mishra sermon charged with fraud and culpable homicide not amounting murder प्रदीप मिश्रा की कथा के बाद आयोजकों पर FIR दर्ज, धोखाधड़ी और गैर इरादतन हत्या की लगी धारा, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरfir filed against organizers after pradeep mishra sermon charged with fraud and culpable homicide not amounting murder

प्रदीप मिश्रा की कथा के बाद आयोजकों पर FIR दर्ज, धोखाधड़ी और गैर इरादतन हत्या की लगी धारा

जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा के समापन के बाद एक दर्दनाक हादसे में एक श्रमिक की जान चली गई। यह आयोजन 1 से 7 मई तक चला था, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए अस्थायी ढांचे और रस्सियों को समय पर नहीं हटाया गया।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरFri, 16 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
प्रदीप मिश्रा की कथा के बाद आयोजकों पर FIR दर्ज, धोखाधड़ी और गैर इरादतन हत्या की लगी धारा

जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा के समापन के बाद एक दर्दनाक हादसे में एक श्रमिक की जान चली गई। यह आयोजन 1 से 7 मई तक चला था, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए अस्थायी ढांचे और रस्सियों को समय पर नहीं हटाया गया। 8 मई को दिनेश नामक श्रमिक अपनी बाइक से उस मार्ग से गुजर रहा था, तभी लटकती रस्सियों में उलझकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। गुरुवार को विद्याधर नगर थाने में आयोजन से जुड़े अनिल संत और राजन शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 105 (पूर्व में IPC 304), 118(1) और 61(2A) के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत बलराम जाखड़, महेश मावलिया, नरेंद्र चौधरी और भवानी सिंह शेखावत ने की है।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कथा के नाम पर करोड़ों रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया, लेकिन उसका कोई पारदर्शी हिसाब नहीं रखा गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं ₹1.51 लाख नकद दिए थे, लेकिन आयोजकों ने उसकी कोई रसीद नहीं दी। यह भी कहा गया कि धार्मिक आयोजनों के नाम पर आमजन को गुमराह कर फंड जुटाया गया।

एफआईआर में नामजद अनिल संत पर पहले से कई गंभीर आरोप हैं। शिकायत में उन्हें भूमाफिया बताया गया है और कहा गया है कि वे पहले भी जमीन घोटालों और धोखाधड़ी के मामलों में लिप्त रहे हैं। उनके खिलाफ पहले से भी कुछ विवादित प्रकरण सामने आ चुके हैं, जिनकी जांच प्रक्रियाधीन है।

घटना के बाद विद्याधर नगर क्षेत्र में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस हादसे को गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।