Tragic Incident Two People Including Woman Consume Poison in Chakalvanshi महिला समेत दो ने जहरीला पदार्थ निगला, हालत नाजुक, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Incident Two People Including Woman Consume Poison in Chakalvanshi

महिला समेत दो ने जहरीला पदार्थ निगला, हालत नाजुक

Unnao News - चकलवंशी में दो लोगों ने, जिसमें एक महिला भी शामिल है, जहरीला पदार्थ निगल लिया। खैरनपुर गवासा गांव में राजेश ने पत्नी किरन को डांट दिया, जिससे वह क्षुब्ध होकर जहर पी गई। मियागंज अस्पताल में भर्ती कराए...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 16 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
महिला समेत दो ने जहरीला पदार्थ निगला, हालत नाजुक

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में गुरुवार देर रात महिला सहित दो लोगों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। खैरनपुर गवासा गांव के रहने वाले राजेश ने पत्नी किरन को शुक्रवार किसी बात को लेकर डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने हालत बिगड़ती देख इलाज के लिए मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी क्रम में मियागंज कस्बा निवासी संदीप पुत्र भगवानदीन गुरुवार देर रात किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने हालत बिगड़ती देख मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां डाक्टर ने उसे भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।