Driver Falls Asleep Car Plunges into Ravine in Hardoi One Dead चालक को नींद की झपकी आने से कार खाई में गिरी, एक की मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsDriver Falls Asleep Car Plunges into Ravine in Hardoi One Dead

चालक को नींद की झपकी आने से कार खाई में गिरी, एक की मौत

Hardoi News - हरदोई के हरियावां-कुरसेली मार्ग पर ड्राइवर की झपकी के कारण कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। मृतक धर्मपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 16 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
चालक को नींद की झपकी आने से कार खाई में गिरी, एक की मौत

हरदोई/हरियावां। हरियावां से कुरसेली मार्ग पर देवस्थान के पास ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे कार सवार एक की किसान मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत कार में सवार सीतापुर, फर्रुखाबाद के तीन लोग घायल हो गए। हरपालपुर थानाक्षेत्र के पलिया गांव निवासी 42 वर्षीय धर्मपाल शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के जतुली अमिरता गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे। वहां से शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे कार से अपने साथ सीतापुर रामपुर क्षेत्र के इलियास ग्रांट निवासी इंद्र यादव, सीतापुर के मिश्रिख थानाक्षेत्र के मोहकमपुर निवासी पवन यादव और फर्रुखाबाद राजेपुर क्षेत्र के अरेजामऊ निवासी अशोक यादव के साथ हरदोई की तरफ कुरसेली से हरियावां रोड आ रहे थे।

रास्ते में कुरसेली रोड पर देव स्थान के पास ड्राइवर अशोक यादव को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इसमें चारों लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया। धर्मपाल खेती किसानी का काम करता था। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।