धमधमियां दामोदर नदी घाट से अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को पकड़ा,जब्त
मैकलुस्कीगंज में प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में धमधमियां दामोदर नदी घाट से चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े गए। सभी ट्रैक्टर बिना अनुमति के बालू उठाव कर रहे थे और उनके पास कोई वैध कागजात नहीं थे।...

मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। जिला एवं खलारी प्रशासन के संयुक्त छापेमारी में शुक्रवार को धमधमियां दामोदर नदी घाट से अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को पकड़ कर जब्त किया गया। इस छापेमारी अभियान में जिला खनन इंस्पेक्टर रौशन कुमार, खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट के साथ मैकलुस्कीगंज पुलिस शामिल रही। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे छापेमारी के दौरान धमधमियां दामोदर नदी घाट से अवैध बालू लेकर निकलते समय चारों ट्रैक्टरों को एक साथ पकड़ा गया। सभी ट्रैक्टर बिना अनुमति के बालू का उठाव कर परिवहन में लिप्त पाए गए और उनके पास कोई वैध कागजात भी मौजूद नहीं था।
इस संबंध में खलारी सीओ ने बताया कि लगातार धमधमियां दामोदर नदी घाट से अवैध बालू उठाव कि शिकायत मिल रही थी, जिसपर कार्यवाही करते हुए सभी चार ट्रैक्टरों को एक साथ पकड़ा गया है। ट्रैक्टर चालकों के पास से न कोई वैध दस्तावेज मिले हैं और न ही कोई अनुमति से संबंधित कागज। सभी को अवैध पाते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए मैकलुस्कीगंज थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।