एचयूआरएल के बायो आर्गेनिक उर्वरक से लहलहाएगी फसल
एचयूआरएल के प्रबंध निदेशक एसपी मोहंती ने कहा कि बायो आर्गेनिक उर्वरक के उपयोग से किसानों की फसल में वृद्धि होगी और विदेशी मुद्रा की बचत होगी। उन्होंने बताया कि यूरिया की खपत में 25 फीसदी की कमी लाने...

सिंदरी, प्रतिनिधि। एचयूआरएल के प्रबंध निदेशक एसपी मोहंती ने कहा कि बायो आर्गेनिक उर्वरक के उपयोग से देश के किसानों की फसल लहलहाएगी और विदेशी मुद्रा का बचत होगा। प्रबंध निदेशक मोहंती ने हर्ल ट्रेनिंग बिल्डिंग में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि जमीन के उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए यूरिया के खपत में 25 फीसदी की कमी लाना है। मोहंती ने बताया कि देश में बहुत सी कंपनियां आर्गेनिक उर्वरक का उत्पादन करती है। पीएम योजना के अंतर्गत हर्ल किसानों के बीच जागरुकता अभियान चलाएगा और किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच कर रासायनिक अथवा आर्गेनिक उर्वरक के उचित उपयोग का सुझाव देगा। एमडी ने कहा कि एचयूआरएल सिंदरी के आसपास के किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच निःशुल्क कराएगी। प्रेस कांफ्रेंस में हर्ल सिंदरी बिजनेस यूनिट हेड गौतम मांजी, एच आर हेड विक्रांत कुमार और एचआर मैनेजर आशुतोष चंदन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।