Chaiti Durga Puja Festival Commences with Opening of Mata s Pat in Sijua टाटा भेलाटांड़ में माता दुर्गा के पट खुला, विधायक शत्रुघ्न महतो समेत श्रद्धालुओं ने किया मां का दर्शन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChaiti Durga Puja Festival Commences with Opening of Mata s Pat in Sijua

टाटा भेलाटांड़ में माता दुर्गा के पट खुला, विधायक शत्रुघ्न महतो समेत श्रद्धालुओं ने किया मां का दर्शन

सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनिधि।सिजुआ, प्रतिनि

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 4 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
टाटा भेलाटांड़ में माता दुर्गा के पट खुला, विधायक शत्रुघ्न महतो समेत श्रद्धालुओं ने किया मां का दर्शन

सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा भेलाटांड़ दुर्गा मंदिर में आयोजित चैती दुर्गापूजा महोत्सव का गुरूवार को माता का पूरे विधि विधान के साथ पट खुला‌। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने पूजा पंडाल का उदघाटन किया। वहीं पुजारी सुकूमार बनर्जी उर्फ बच्चु ठाकुर ने पूरे विधि विधान के साथ माता कात्यानी की पूजा अर्चना की। षष्टी पूजन के साथ माता का पट खुलते ही माता दुर्गा की श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाया, जिससे पूरा इलाका गुंजयमान हो उठा। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंदिर परिसर में माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। पहली बार इस तरह के आयोजन से पूरे इलाके के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की। मौके पर निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि सोनु श्रीवास्तव, टाटा स्टील सिजुआ ग्रुप के चीफ विकास‌ कुमार, टाटा अधिकारी वाशरी हेड अनुराग श्रीवास्तव, यूनियन नेता मेहमूद आलम, नयन चांद महतो, जितेश पाठक, राजू सिंह, मृत्युंजय सिंह, अशोक सोनकर, मिथलेश सिंह, सरदार सोनु सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।