कोयला अधिकारियों के वेतन विसंगति पर कोयला मंत्रालय सक्रिय
धनबाद में कोयला अधिकारियों के वेतन विसंगति मुद्दे पर रविवार को दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में कोई सहमति नहीं बनी और जल्द एक और बैठक होने की संभावना है। 7 अप्रैल को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले यह...

धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला अधिकारियों के वेतन विसंगति मुद्दे को लेकर रविवार को दिल्ली में अहम बैठक हुई। बैठक में फिलहाल कोई सहमति नहीं बनी है। वैसे जल्द एक और बैठक होने की सूचना है। सात अप्रैल को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई के पूर्व यह बैठक अहम है। बता दें कुछ कोयला अधिकारियों की ओर से वेतन विसंगति को लेकर याचिका दायर कर दिए जाने के कारण जेबीसीसीआई-11 के वेतन समझौते पर रोक लगा दी गई थी। बाद में कोल इंडिया एवं कोयला मंत्रालय की ओर से कोर्ट में जवाब दिया गया था।
रविवार को हुई बैठक में अन्य महारत्न कंपनियों की तरह कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में भी अधिकारियों तथा गैर-अधिकारियों के वेतनमान तथा अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों पर चर्चा हुई। कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया से मामले में कई दस्तावेज मांगे हैं। सूत्रों ने बताया कि मामले का जल्दी हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में मंत्रलय के संयुक्त सचिव बीबी पति,कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक डॉ विनय रंजन,एनसीएल के डीपी मनीष कुमार, एमसीएल के डीपी केशव राव और डीपीई के एक प्रतिनिधि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।