निरसा चट्टी पैक्स के एजेंट पर ग्रामीण ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप
निरसा चट्टी पैक्स के एजेंट पर ग्रामीण ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप निरसा, प्रतिनिधि। निरसा

निरसा, प्रतिनिधि। निरसा चट्टी पैक्स के एजेंट पर लगा धोखाधड़ी का आरोप ।प्रबंधन गंभीर नहीं रहने पर आरोपी ने पुलिस से किया शिकायत। पप्पू नाग ग्राम राजपुरा निवासी ने अपने मोहल्ले में रहने वाले निरसा चट्टी पैक्स लिमिटेड के एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है ।उन्होंने थाना में लिखित शिकायत दिया है। शिकायत में कहा कि पैक्स एजेंट को मैंने 10 जून 23 को ₹200 प्रतिदिन जमा करने के लिए खाता खुलवाया ।जिसका मेच्योरिटी 16 नवंबर 2024 को पूरा हुआ। जिसका कुल रकम 77200 रुपये है। मैं जब पैसा उठाने के लिए एजेंट को बोला तो टालमटोल किया। जब पैसा नहीं मिलने पर पैक्स पहुंचा, तो पैक्स अधिकारियों के कहने पर वह 20000 रुपये पेमेंट किया। बाकी राशि बाद में देने को कहकर अभी तक नहीं दिया। मैं बैंक एवं एजेंट का चक्कर लगाकर थक गया हूं। इसके बाद इसकी लिखित शिकायत थाना में दी।
इस संबंध में पैक्स के मैनेजर विकास रवानी ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी है। शिकायत में मिलने पर एजेंट के द्वारा जितने भी खाते खोले गए थे। सभी का जांच करके भुगतान करके उसे एजेंट से हटा दिया। पप्पू नाग का खाता हमारे पैक्स में नहीं खुला है। यह फर्जी तरीके से एजेंट द्वारा खोलकर श्रीनाग को दे दिया गया था। इससे हमारे पैक्स का कोई लेना-देना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।