Grand Kalash Shobha Yatra Marks Pran Pratishtha at Shri Balaji Dham in Maithon लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पर निकली कलश शोभा यात्रा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGrand Kalash Shobha Yatra Marks Pran Pratishtha at Shri Balaji Dham in Maithon

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पर निकली कलश शोभा यात्रा

2100 महिला श्रद्धालुओं ने उठाया कलश सात अप्रैल को भंडारा के साथ होगा धार्मिक

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 31 March 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
लक्ष्मी नारायण महायज्ञ पर निकली कलश शोभा यात्रा

मैथन, प्रतिनिधि। मैथन संजय चौक में नवनर्मित श्री बालाजी धाम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित सात दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 2100 महिला श्रद्धालुओं ने अपने माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ मैथन गोगना छठ घाट पहुंचे। जहां पुजारियों एवं संतों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में पवित्र जल भरवाया। मुख्य पांच यजमान डॉ. रामजी द्विवेदी, चुनमुन शर्मा, अरुण तिवारी, महेश सिंह व शंभू केडिया शामिल हुए। मंत्रोच्चारणों के साथ उनको स्नान कराया गया। यजमान सहित अन्य श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरकर बालाजी धाम पहुंचे व कलश को स्थापित किया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सीकर राजस्थान से लाए गए श्री खाटू श्यामजी के शीष का पूजन के साथ भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते में जल का छीड़काव, शर्बत की व्यवस्था समाजसेवी रंजीत महतो महाकाल टीम ने की। छठ घाट पर महाराणा प्रताप चैरीट्रेबल ट्रस्ट ने शर्बत, शीतल पेयजल की व्यवस्था की। बालाजी धाम मंदिर में मारवाड़ी समाज की ओर से प्रसाद वितरण किया गया।

श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। विश्व के महान महर्षि संत परमपूज्य श्री 1008 गंगापुत्र त्रिदण्डी स्वामी जी महराज के सानिध्य में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सात अप्रैल को विशाल भंडारा के साथ समापन होगा। श्री बालाजी मंदिर में दिव्य राम दरबार, श्री हनुमान, माता शीतला एवं श्री खाटू श्यामजी की प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठत की जाएगी। रोजाना शाम चार बजे से श्रीश्री गंगापुत्र श्री लक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी जी महराज, महामंडलेश्वर दिलीप दास जी महराज अयोध्या धाम व श्रीश्री 1008 बालक बाबा द्वारा प्रवचन, रामकथा व हवन यज्ञ किया जाएगा। मौके पर अखिलेश्वर तिवारी, अरविंद सिंह, डॉ. रामजी द्विवेदी, संतोष अग्रवाल, आशीष सिंह, रंजीत सिंह, दिलीप सिंह, आलोक कुमार, पियूष अग्रवाल, अनिल शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, संजय शर्मा, संदीप जिंदल, बुद्धराम शर्मा, श्याम अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, पिंटू साव, रामनारायण यादव, मनोज राउत, अशोक तिवारी, प्रशांत बनर्जी, डीएन पाठक, शैलेंद्र वर्मा, रवि अग्रवाल,अमर साव, नागेन्द्र यादव,मनोज सिंह, मोना शर्मा,सोनू सिंह,सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।