Inauguration of New Jagat Janani Durga Mata Temple Grand Festival in Govindpur दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInauguration of New Jagat Janani Durga Mata Temple Grand Festival in Govindpur

दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी

गोविंदपुर में नवनिर्मित जगत जननी दुर्गा माता मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 2 से 6 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इसमें 1100 महिलाएं कलश यात्रा में भाग लेंगी। समारोह में भव्य रथ, छऊ नृत्य और गंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 28 March 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी

गोविंदपुर। छठ तालाब गोविंदपुर स्थित नागर शैली में नवनिर्मित जगत जननी दुर्गा माता मंदिर के उद्घाटन सह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अब सिर्फ तीन दिन ही शेष बचे हैं। ऐतिहासिक तैयारी चल रही है, जो लगभग अंतिम चरण में है। उद्योगपति सह समाजसेवी शंभूनाथ अग्रवाल द्वारा निर्मित मंदिर का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह लंबे समय तक गोविंदपुरवासियों की यादों में बना रहेगा। जगत जननी मां दुर्गा मंदिर समिति की देखरेख में पांच दिवसीय महोत्सव की शुरुआत 2 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ होगी, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। अलग-अलग तिथियां को अलग-अलग अनुष्ठान होंगे। कलश यात्रा में 1100 महिलाएं एवं कन्याएं सिर पर कलश तथा 501 महिलाएं निसान लेकर चलेंगी। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर ऊपर बाजार से कलश यात्रा शुरू होकर जीटी रोड के सर्विस लेन लाल बाजार एवं टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल होते हुए नवनिर्मित मंदिर छठ तालाब पहुंचेगी। कलश यात्रा का आकर्षण रथ, पुरुलिया का छऊ नृत्य, दिल्ली की ढोल पार्टी एवं सुनामी भांगड़ा होंगे। स्त्री-पुरुष सभी पीले वस्त्रों में रहेंगे। 5 अप्रैल को जयपुर से बनकर आ रहे देवी दुर्गा के स्थाई विग्रह एवं विंध्याचल से आ रही अनवरत जलने वाली ज्योत का शाम 4 बजे गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण होगा। नगर भ्रमण के पश्चात उसी दिन बनारस का डमरू कार्यक्रम एवं बनारस की टीम द्वारा गंगा आरती विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। समापन दिवस 6 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति तथा दोपहर 12 बजे से भंडारा का आयोजन किया जाएगा। ये सारे अनुष्ठान बनारस से आ रही विद्वत पंडितों की टीम द्वारा संपादित होंगे। युवा उद्योगपति नंदलाल अग्रवाल ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात मंदिर का संचालन सोलह आना के सहयोग से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।