व्यवसायियों के आंदोलन पर झरिया को मिला पांच नया टांसफॉर्मर
झरिया में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिए विद्युत विभाग ने 10 नए ट्रांसफार्मर में से 5 का स्थापना कार्य शुरू किया है। लक्ष्मीनिया मोड, सब्जी पट्टी, भुज पट्टी, बलियापुर स्टैंड और बालू गद्दा...

झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आए दिन आ रही समस्या को दूर करने को लेकर विद्युत विभाग ने जन आंदोलन पर संसाधन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। प्रस्तावित 10 ट्रांसफार्मर में से पांच नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए झरिया विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल को मिला है। झरिया शहरी क्षेत्र में सभी ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं। इसको लेकर व्यवसाईयों की टीम को स्थल चिन्हित करने के लिए जिम्मेदारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता स्वरूप कुमार बख्शी ने दिया है। बुधवार को स्थल भी चयन किया गया। जिसमें लक्ष्मीनिया मोड, सब्जी पट्टी गुप्ता बिल्डिंग, भुज पट्टी, बलियापुर स्टैंड और बालू गद्दा में ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। अन्य जगहों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया। बाद में व्यवसाईयों की टीम ने उन्हें संतुष्ट भी किया। उसके बाद से ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। यहां पर उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, अरिंदम बैनर्जी, अनूप साव, दिलीप स्वर्णकार, रमेश चंद्र, हरि साव, पवन खरकिया, मनोज साहू, विभाग के आकाश केसरी, राम सुनेश प्रसाद, बिहारी मिस्त्री सहित कई कर्मी थे। बताते चलेगी झरिया की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पिछले कुछ दिनों से चरमरा गई है। इसको लेकर व्यवसाययों ने आंदोलन किया था। व्यवसाईयों के दबाव बिजली विभाग ने ट्रांसफर्मर उपलब्ध कराया है। वही झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द बिजली की समस्या दूर करने के लिए कहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।