MBBS Students Celebrate Holi with Joy at Dhanbad Medical College रंग गुलाल से सराबोर हुए एमबीबीएस छात्र, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMBBS Students Celebrate Holi with Joy at Dhanbad Medical College

रंग गुलाल से सराबोर हुए एमबीबीएस छात्र

धनबाद मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। सफेद एप्रन पहने ये छात्र रंग और गुलाल में रंगे हुए थे। छात्रों ने इमरजेंसी ड्यूटी के चलते त्योहार नहीं मना पाने के कारण दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 12 March 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
रंग गुलाल से सराबोर हुए एमबीबीएस छात्र

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों ने मंगलवार को धूमधाम से होली मनाई। सफेद एप्रन में गंभीर नजर आनेवाले ये छात्र रंग और गुलाल में सराबोर दिखे। उनके ठहाकों से पूरा कैंपस गूंज उठा।

छात्रों ने बताया कि होली के दिन कई की इमरजेंसी ड्यूटी लग जाती है। इससे वे त्योहार नहीं मना पाते। मरीजों का इलाज और सेवा उनकी प्राथमिकता होती है। इसलिए उन्होंने दो दिन पहले ही होली का आयोजन किया। कॉलेज परिसर में रंग-गुलाल उड़ते रहे और छात्रों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशी का इजहार किया। इस आयोजन से छात्रों में नया उत्साह देखने को मिला। उन्होंने जमकर त्योहार का आनंद उठाया। रंग और गुलाल के साथ-साथ खाने खिलाने का भी कार्यक्रम चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।