डिप्रेशन में पुणे भाग गया था बीआईटी का छात्र, लौटा अपने घर
सिंदरी, प्रतिनिधि।सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के मेकेनिकल अभियंत्रण ब्रांच के द्वितीय वर्ष का लापता छात्र अमरजीत प्रजापति बुधवार को बोकारो स्थित

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के मैकेनिकल अभियंत्रण ब्रांच के द्वितीय वर्ष का लापता छात्र अमरजीत प्रजापति बुधवार को बोकारो स्थित अपने घर लौट आया है। वह रविवार से लापता था। मोबाइल पर बात करते हुए अमरजीत ने बताया कि वह डिप्रेशन में था। क्रिकेट का सट्टा खेल कर वह लगभग 40 हजार रुपए हार गया था। हारा हुआ रुपए वापस कैसे आएंगे यह सोंच कर वह अवसाद में था। डिप्रेशन के कारण मिड सेम का पेपर भी अच्छा नहीं गया। इसलिए वह अवसाद की स्थिति में ही अपने दोस्त के घर पुणे चला आया था। अमरजीत ने बताया कि बोकारो लौटने के बाद आज वह डॉक्टर के यहां डिप्रेशन का इलाज के लिए गया था। डॉक्टर ने जांच कर दवा दी है। अमरजीत ने कहा कि परिवार के लोगों ने सपोर्ट किया है। वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता है। इसके पहले अमरजीत प्रजापति के पिता लखन प्रजापति ने बताया कि वे अपने बेटे को पुणे से लेकर आए हैं। वह काफी डरा हुआ है, बार-बार पूछ रहा है कि कुछ होगा तो नहीं है। उसका इलाज किया जा रहा है। वह अब सिर्फ पढ़ना चाहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।