पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ झरिया के मुस्लिम युवकों ने निकाली आक्रोश रैली
झरिया में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। नवाज अदा के बाद, युवकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवादियों के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने सरकार से मांग की...

झरिया, वरीय संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के युवकों ने शुक्रवार को नवाज अदा के बाद आक्रोश रैली निकाली। झरिया के उपरकुल्ही अपोलो चौक से मुस्लिम समुदाय के हाथों में तख्तियां लिए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादी हाय-हाय का नारा लगाते हुए आक्रोश रैली निकाली। मुस्लिम समुदाय के युवकों का कहना है कि सरकार से हम लोग मांग करते है कि केंद्र सरकार इस मामले में आतंकियों व पाकिस्तान को माकुल जबाब दे। ताकि इस तरह की आतंकी घटना ना हो।आक्रोश रैली में पर प्रिंस अली, बाबू शेख, राजा अली, एसके फरीदी, मो. रेहान, जाहिद शेख, शादाब अली, शादाब हुसैन, कफील अशरफ, आदिल दिलाबर,नावेद अली, शाहनवाज शेख, अहमद शहजाद, शहीद अली, वाहिद अली आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।