सरायढेला के लोगों को एक हफ्ते झेलना होगा बिजली संकट
धनबाद के सरायढेला क्षेत्र में एक सप्ताह तक बिजली संकट रहेगा। बिग बाजार फीडर की बिजली रोज़ 3-4 घंटे बाधित की जा रही है। सहायक अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव ने बताया कि यूटिलिटी शिफ्टिंग वर्क किया जा रहा...

धनबाद, संवाददाता सरायढेला क्षेत्र के लोगों को एक सप्ताह तक बिजली संकट झेलना होगा। पीएमसीएच सब स्टेशन से निकाले गए बिग बाजार फीडर की बिजली रोज तीन-चार घंटे बाधित कर मेंटेनेंस किया जा रहा है।
सहायक अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव का कहना है कि यूटिलिटी शिफ्टिंग वर्क किया जा रहा है। जिस क्षेत्र में लोड अधिक है, उसे कम किया जा रहा है। इसके लिए बिजली काटी जा रही है। काम पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ अच्छी बिजली मिलेगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
कई क्षेत्रों में काटी जा रही बिजली
बिग बाजार फीडर की बिजली बाधित होने से सरायढेला के चाणक्य नगर, गोल बिल्डिंग, सहयोगी नगर, निलांचल कॉलोनी, शक्ति विहार कॉलोनी, स्टीलगेट सहित आसपास क्षेत्र में बिजली काटी जा रही है। यह कटौती दिन के 11 बजे से लेकर दोपहर तीन-चार बजे तक की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।