Special Holi Trains Announced Patna-Visakhapatnam Gwalior-Puri Services गोमो के रास्ते चलेगी पटना-विशाखापट्टनम व पुरी-ग्वालियर स्पेशल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSpecial Holi Trains Announced Patna-Visakhapatnam Gwalior-Puri Services

गोमो के रास्ते चलेगी पटना-विशाखापट्टनम व पुरी-ग्वालियर स्पेशल

होली के अवसर पर धनबाद में गोमो होकर दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पटना-विशाखापट्टनम और पुरी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेनों की तीन ट्रिप होंगी। रेलवे ने इसकी घोषणा की है और ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 13 March 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
गोमो के रास्ते चलेगी पटना-विशाखापट्टनम व पुरी-ग्वालियर स्पेशल

धनबाद, मुख्य संवाददाता होली के मद्देनजर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए गोमो होकर दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पटना-विशाखापट्टनम होली स्पेशल तीन ट्रिप और पुरी-ग्वालियर स्पेशल तीन ट्रिप चलेगी। बुधवार को रेलवे ने इसकी घोषणा की है। ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। होली बाद काम पर लौटने वालों को इन दोनों ट्रेनों से सहूलियत होगी।

01929 ग्वालियर-पुरी होली स्पेशल 14, 21 और 28 मार्च को दोपहर एक बजे ग्वालियर से खुलेगी। ट्रेन प्रयागराज, डीडीयू, गया होते हुए सुबह छह बजे गोमो पहुंचेगी। गोमो से आद्रा होते हुए ट्रेन रात 8.15 बजे पुरी पहुंचेगी। 01930 पुरी-ग्वालियर होली स्पेशल 15, 22 और 29 मार्च को रात 11.45 बजे पुरी से रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन दोपहर 12.30 बजे गोमो और तीसरे दिन सुबह 9.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

इसी तरह 08537 विशाखापट्टनम-पटना स्पेशल 16, 23 और 30 मार्च को शाम 7.30 बजे विशाखापट्टनम से खुलेगी। ट्रेन अगले दिन रायगढ़ा, संबलपुर, राउकेला होते हुए अगले दिन दोपहर 12.35 बजे रांची, दोपहर 2.45 बजे बोकारो, दोपहर 3.40 बजे चंद्रपुरा, शाम 4.10 बजे गोमो, रात 9 बजे पटना पहुंचेगी। 08538 पटना-विशाखापट्टनम होली स्पेशल 17, 24 और 31 मार्च को रात साढ़े 10 बजे पटना से खुलेगी। ट्रेन देर रात 3.25 बजे गोमो, सुबह 5.15 बजे बोकारो और सुबह सुबह 8.05 बजे रांची रुकते हुए अगले दिन देर रात 3.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों में जनरल बोगियों के अलावा सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर बोगियां जोड़ी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।