Storm Causes Damage at Bajrang Bali Dal s Chaiti Durga Puja Pandal in Rajganj राजगंज में चैती दुर्गापूजा पंडाल का अगला हिस्सा गिरा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsStorm Causes Damage at Bajrang Bali Dal s Chaiti Durga Puja Pandal in Rajganj

राजगंज में चैती दुर्गापूजा पंडाल का अगला हिस्सा गिरा

राजगंज में बजरंग बली दल की चैती दुर्गापूजा पंडाल का अगला हिस्सा आंधी में गिर गया, जिससे समिति को भारी नुकसान हुआ। पंडाल के गिरने से मेला में लगी दुकानों के तिरपाल उड़ गए और सामान को भी नुकसान पहुंचा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 14 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
राजगंज में चैती दुर्गापूजा पंडाल का अगला हिस्सा गिरा

राजगंज, प्रतिनिधि राजगंज में बजरंग बली दल की ओर से आयोजित चैती दुर्गापूजा पंडाल का अगला हिस्‍सा रविवार को आंधी में गिर गया। इसके कारण समिति को भारी नुकसान हुआ है। इधर आंधी के कारण मेला में लगी कई दुकानों के तिरपाल उड़ गए। दुकानों में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है। पंडाल का अगला हिस्‍सा गिरने से पंडाल के आगे खड़ी कार व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। उस वक्त भंडारा चल रहा था, जिसमें काफी लोग जुटे थे। हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। पंडाल गिरने से मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी। पंडाल के आगे बने कार्यक्रम स्थल भी पंडाल का अगला हिस्सा गिरने से बिखर गया। दूसरी ओर आंधी, बारिश व ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र में बिजली के तार भी गिर गए, जिससे बिजली गुल हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।